We're experiencing a delay in processing your request. As and when the issue is resolved and the request is processed, we will communicate the progress. Inconvenience caused is deeply regretted
अगर आपने आधार नया बनाया है या फिर आधार में कोई भी अपडेट कराया है और अभी तक आप का आधार नही बना है और साइट पे चेक करने पर आप के ये एरर शो हो रही है
तो आप को परेशान हो ने की कोई जरूरत नही यदि आपके आधार upadte या enrolment को 1लगभग 1 महीने का समय हो चुका है तो आपको सिम्पली ये करना हैं
1। 1947 पे कॉल करे
2 अब आप से हिंदी के लिए पूछे तो 1 दबाये
3 अब अपने आधार का स्टेटस जानने के लिए फिर से 1 दबाये
4 अब आप 9 दबाये जिससे आप का कॉल सीधे आधार हेल्प ऑपरेटर के पास ट्रांसफर हो जाएगी जिसको आप अपनी एनरोलमेंट स्लिप का न और डिटेल्स बता कर अपनी स्लिप का status जान सकते है
और अब आप हेल्प ओपरेटर से अपनी कंप्लेंट नॉट करने को कहे जिससे आप का आधार 5 से 7 दिन में बन जायेगा जिसे आप https://www.uidai.gov.in/en/ से डाउनलोड भी कर सकते है

0 टिप्पणियाँ
Thank you