संविदा भर्ती
कार्यालय जिला कार्यक्रम समन्वयक (ईजीएस) एवं जिला कलक्टर भीलवाड़ा
ब्लॉक संसाधन व्यक्तिके पदों हेतु आवेदन पत्र आमंत्रण
महात्मा गाँधी नरेगा एवं अन्य योजना अंतर्गत सामाजिक अंकेक्षण करवाने हेतू ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों की जिला स्तर पर आवंटित पदों के लिय संविदा आधार पर एक वर्ष के लिय अस्थाई नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र जिला स्तर पर दिनांक 31.10.2022 तक आमंत्रित किये जा सकेंगे !
1. सेवा का नाम – ब्लॉक संसाधन व्यक्ति (BRP)
2. पदों की संख्या – 66
3. मानदेय – 500/- प्रति व्यक्ति प्रति दिवस
4. शैक्षणिक योग्यता - स्नातक
5. तकनिकी/प्रशैक्षणिक योग्यता – कम्प्यूटर कार्य में दक्षता एवं RKCL (RSCIT)
6. आयु - 21-64 वर्ष
7. आवेदन की अंतिम तिथि - 31.10.2022
विज्ञप्ति का विस्तृत विवरण जिले की वेबसाईट https://bhilwara.rajasthan.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है ! आवेदन पत्र केवल ई मेल आईडी sabhilwara.egs@gmail.com पर दिनांक पर दिनांक 31.10.2022 तक मध्यरात्रि 12.00 बजे तक स्वीकार किये जायेंगे!
0 टिप्पणियाँ
Thank you