Food Department Rajasthan अपने राशन कार्ड के बारे में जाने

Food Department Rajasthan,

राजस्थान सरकार द्वारा जारी राशन कार्ड का आप अपने व अपने क्षेत्र के सभी के राशन कार्ड की स्थिति घर बेठे पता कर सकते है -

अपना राशन कार्ड देखने के लिय आप GOOGLE में टाइप करे Food Department Rajasthan और पहले ही लिंक पर CLICK करे , जिसे आप सीधे राजथान की राशन की साईट पर पंहुच जायेंगे !

अगर आप अपना राशन Search करना चाहते है तो दाहिने हाथ की तरफ आप को महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें का कोलम दिखेगा जिसपे राशन कार्ड मेनू पर क्लीक करे !

ration card

राशन कार्ड मेनू पर CLICK करने पर-

 राशन कार्ड एवं राशन वितरण का विवरण देखें - 
पर CLICK करे जिसके बाद आप की साईट सीधे राशन कार्ड SEARCH पेज पर पंहुच जायेंगे और अब आप अपना जिला सेलेक्ट  कर के आगे की जानकारी भरे अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से हो तो अपनी तहसील ग्राम पंचायत व गाँव का नाम सेलेक्ट करे और अगर आप शहरीय क्षेत्र से हो तो अपना जिला व नगरपालिका का चयन करके वार्ड का चयन करे ! 


SEARCH RATION



  

यह तरीका तब काम में ले जब आप अपने राशन कार्ड के नंबर नहीं जानते हो  - जिसमे आप अपना नाम डाल कर राशन कार्ड ढूंढ सकेंगे और अगर आप को अपना राशन कार्ड न मालूम है तो आप सीधे तोर पर जिला सेलेक्ट करके अपना राशन न. डाल दे जिससे आप को अपना राशन नजर आ जायेगा 
जिस से आप ration card download कर सकेंगे 
और अपने राशन सामग्री का भी पता लगा सकेंगे की किस माह में आप को कितना राशन प्राप्त होता है !


ration card status rajasthan-
अगर आपने अपना राशन संसोधन करने हेतु ई मित्र के माध्यम से ऑन लाइन कर रखा है तो उसकी स्थिति भी आप इस लिंक के माध्यम से पता कर सकेंगे 
महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें का कोलम दिखेगा जिसपे राशन कार्ड मेनू पर क्लीक करे - इसमें  RationCard Application Status पर CLICK कर के आप अपने राशन न दर्ज करे और राशन की स्तिथि देख सकेंगे के आप का राशन कंहा पेंडिंग है 
ऑफिशियल साईट  https://food.rajasthan.gov.in/


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ