PM Kisan 12th installment 2022 पाने के लिए Pm kisan Addhar ekyc है जरुरी
मोबाइल नंबर से क़िस्त के पैसे कैसे चेक करे।
इस योजना के तहत 2,000 की 11 वीं किस्त 01 जून से लाभार्थी किसानों के खातों में भेजी जा चुकी है। वहीं पीएम किसान योजना ( PM Kisan Yojana ) के तहत अब अगली किस्त अगस्त में जल्द रिलीज की जाएगी, जिससे किसानों के खाते में फिर 2 हजार रुपए जमा किए जाएंगे।
योजना में अब तक 11 करोड़ को पहुंचा फायदा-
इस योजना से अबतक करीब 11 करोड़ किसान जुड़ चुके हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ( Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana ) के तहत अब अगली किस्त नवंबर में जल्द रिलीज की जाएगी, जिससे किसानों के खाते में फिर 2 हजार रुपए जमा किए जाएंगे। लाभार्थी किसानों ( Farmer ) के खाते में पीएम किसान योजना ( PM Kisan Yojana ) की ये किस्त डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (Direct Benefit Transfer -DTB) के जरिए से डाली जाती है।
PM Kisan 12th Installment Status 2022 | पीएम किसान अगली किश्त स्तिथि चेक
PM Kisan 12th Installment Status 2022: पीएम किसान अगली किश्त स्तिथि चेक करने के लिए किसानों को इसकी आधिकारिक वेबसाइट
https://pmkisan.gov.in/ पर आना होगा
Pm Kisan Official Website पर आने के बाद किसानों को Farmers Corners का सेक्शन मिलेगा. जिसमें आपको Beneficiary Status का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है,
क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे किसान Registration Number / Mobile Number डाल कर Get Data के बटन पर क्लीक करेगे.
अब आपके सामने PM किसान सामान निधि योजना का स्थिति आपके सामने शो होगा. अगर Payment Processed, FTO, RFT Generated और Blank भी दिखा रहा है तो आपका पेमेंट अक्टूबर माह में आने की सम्भंवाना है !
PM Kisan 12th installment 2022 पाने के लिए Pm kisan Addhar ekyc है जरुरी
Pm kisan 12th installment 2022:- पीएम किसान 12वीं किस्त तिथि 2022 इस योजना के तहत केवल उन्हीं किसानों को पैसा दिया जाएगा, जिन्होंने अब तक अपना E-KYC करवाया है, साथ ही जिनके बैंक खाते का आधार NPCI से जुड़ा हुआ है। ऐसे किसान जिनका EKYC नहीं हुआ है या जिनका बैंक खाता आधार NPCI से लिंक नहीं है, उन्हें इस योजना के तहत लाभ नहीं दिया जाएगा। इस योजना के तहत भारत सरकार द्वारा ईकेवाईसी करने और बैंक खाते को Aadhar Seeding NPCI से लिंक करने की अंतिम तिथि घोषित की गई है। ऐसे किसान जिन्होंने अभी तक अपना Pm Kisan Aadhar Ekyc नहीं करवाया है या अपने बैंक खाते को आधार एनपीसीआई से लिंक नहीं कराया है, तो 31 अक्टूबर, 2022 तक अपने ईकेवाईसी और बैंक खाते को आधार एनपीसीआई से लिंक करवाएं।
0 टिप्पणियाँ
Thank you