Aadhaar Enrolment NEWS Fake OR REAL आधार का सच

 नए आधार का सच:-

 जी हां दोस्तो, अभी कुछ दिनों पहले एक न्यूज अखबार और सोशल मीडिया में आई थी के आब 30 सितम्बर 2022 के बाद 5 वर्ष से ऊपर की आयु के लोगो का आधार नामंकन बंद होने वाला  है।

इस खबर से सभी आधार केंद्रों पर लोगो की भीड़ बढ़ने लगी और आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है




मगर दोस्तो UIDAI और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने ये न्यूज़ फर्जी बताई और लोगो से अपील की है कि अपवाहों पर ध्यान न दे और साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी व संचार विभाग ने ये स्पष्ट किया हैं कि पहले की भांति सभी आधार केंद्रों पर सभी उम्र के निवासियों के आधार बनते रहेंगे।

सभी लोगो से निवेदन हैं कि आप इस प्रकार की अपवाहों पर ध्यान न दे ।


एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Thank you