राजस्थान मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना 2022 आवेदन, पंजीकरण – महिलाओं को फ्री मोबाइल + इंटरनेट
मुख्यमंत्री महोदय की घोषणा - कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने एवं पात्र परिवार को घर बैठे सरकार की सुविधाओं का लाभ पहुंचाने की दृष्टि से मैं, ‘मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना प्रारम्भ करना प्रस्तावित करता हूँ। इसके तहत लगभग एक करोड़ 33 लाख चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखियाओं को तीन वर्ष की internet connectivity के साथ smart phone दिये जाने की घोषणा करता हूँ। इस पर 2 हजार 500 करोड़ रुपये वार्षिक का व्यय किया जायेगा। इससे सभी तरह की सेवायें प्राप्त करने के साथ-साथ शिकायतों के त्वरित निस्तारण की सुविधा भी मिल सकेगी।”
तो दोस्तों जल्द ही आपको भी जल्द फ्री में मोबाइल फोन मिलने वाला है अगर आपने अपने परिवार का चिरंजीवी योजना में आवेदन कार रखा है या फिर आप को 2 रु प्रति किलो के गेंहू मिलते है यानि आप NFSA परिवार से हो तो आप को मिलेगा एक फ्री मोबाइल ।
अक्टूबर माह 2022 में लगभग 33 लाख चिरंजीवी पात्र महिला मुखिया को मिलने वाला है। ये फ़ोन ।
1 करोड़ 33 लाख को 3 चरणों मे यानी 2 साल में मिल सकेगा फोन !
इस फोन को प्राप्त करने के लिये कोई भी फॉर्म फिलिंग की या ऑन लाइन कुछ करने की कोई भी आवश्यकता नही हैं यदी कुछ भी इस से सम्बंधित नई जानकारी आती हैं तो आप को इस ब्लॉग के द्वारा बता दी जाएगी।
1 टिप्पणियाँ
Aarif
जवाब देंहटाएंThank you