जी हां, दोस्तो अगर आपके या आपके परिवार में किसी के नाम पे कृषि भूमि है, और आप के PM किसान सम्मान निधि के 2000 की क़िस्त आती है और आप ने अगर अभी तक पी एम किसान सम्मान निधि की e-kyc नही कराई है तो जल्द ही यह प्रिक्रिया पूरी करले नही तो आप के पी एम किसान सम्मान निधि के पैसे रुक सकते है।
e kyc की अंतिम तिथि सितंबर 2022 है।
प्रक्रिया- आप अपने नजदीकी ई मित्र सेवा केंद्र/ CSC केंद्र पर जाके फिंगर के माध्यम से kyc की प्रक्रिया पूरी कर सकते है।
या
आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पे जाके खुद भी यह प्रक्रिया e kyc लिंक के माध्यम से कर सकते है इसके लिये आपके आधार में मो। न जुड़ा हुआ होना आवश्यक है
https://pmkisan.gov.in
याद रहे यदि आप इस माह में ये कार्य पूर्ण नही करते है तो आप के पी एम किसान सम्मान निधि के पैसे बंद भी हो सकते है।
1 टिप्पणियाँ
Very nice information
जवाब देंहटाएंThank you