Probable Duplicate Records Found Erro On Jan Aadhaar Portal

            प्रिय ई मित्र संचालक साथियों अक्सर देखने में आया है की एक ई मित्र द्वारा किसी व्यक्ति का  जन आधार अपडेट करने के बाद लेवल 1st और लेवल 2nd अप्रूव हो जाने के बाद भी कई बार जन आधार अनुलिपिकरण नहीं हो पता है और एक एरर प्रदर्शित होती है की आप का जन आधार अनुलिपिकरण के दोरान निरस्त हो गया है!

            तो दोस्तों आप को गबराने की कोई जरुरत नहीं है क्योकि यह एरर आप के ब्लोक लेवल से बीडीओ की आई डी से ठीक हो सकती है इस के लिय आप संबंधित व्यक्ति को ब्लोक कार्यालय पर संपर्क करने के लिय कहे यह एरर inspect tool के माध्यम से बीडीओ की आई डी से सही किया जा सकता है !


आप को यह जानकारी केसी लगी कमेन्ट में जरुर बताये !

एक टिप्पणी भेजें

8 टिप्पणियाँ

Thank you