12वी पास छात्राओ को मिलेगी फ्री स्कूटी
राजस्थान स्थित राजकीय /निजी महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को इस योजना का लाभ दिया जायेगा इस योजना का लाभ उठाने के लिय इसकी विभागीय वेबसाईट पर ऑनलाइन आवेंदन कर सकते है !
सत्र 2022-23
- आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि - 20.10.2022
- आवेदन की अंतिम तिथि - 15.01.2023
छात्रवति/ स्कूटी का नाम
- मुख्यमंत्री उच्च सिक्षा छात्रवति योजना
- विधवा / परित्यक्ता मुख्यमंत्री (बी.एड) संबल योजना
- देवनारायण छात्रा स्कूटी एंव प्रोत्साहन राशि योजना
- काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना:-
- उच्च शिक्षा विभाग -12वी उतीर्ण (सभी वर्ग की छात्राओं हेतु )
- अनुसूचित जाति (SC) वर्ग की 12वी उत्तीर्ण छात्राओ हेतु
- सामान्य वर्ग के आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EBC) की 12वी उत्तीर्ण छात्राओ हेतु
- अल्पसंख्यक वर्ग की 12वी उत्तीर्ण छात्राओ हेतु
- अनुसूचित जनजाति वर्ग (ST) 12वी उत्तीर्ण छात्राओ हेतु
- विमुक्त घुमंतू एंव अर्द्धघुमंतू समुदाय 12वी उत्तीर्ण छात्राओ हेतु
योजना से सम्बंधित नियम ,दिशा निर्देश विभागीय वेबसाईट https://hte.rajasthan.gov.in/online-scholarship के होमपेज पर ऑन लाइन स्कॉलरशिप पर उपलब्ध है ! आवेदन करने के लिय विधार्थी के पास जन आधार कार्ड का होना आवश्यक है एंव उसमे भरी हुई सूचनाये यथा जाति,मूल-निवास,बेंक डिटेल आदि अपडेट होनि चाहिए !
ऑन लाइन आवेदन की प्रक्रिया
ऑन लाइन आवेदन SSO ID के माध्यम से लॉग इन कर सिटिजन एप्प G-2-C के स्कॉलरशिप (CE,TAD,MINORITY) आइकॉन पर CLICK कर किया जा सकता है
जरुरी सूचना -
जिन विद्यार्थियों को उनके विश्वविद्यालय/महाविद्यालय छात्रवति पोर्टल पर प्रदर्शित नहीं हो रहे है , वे अपने विश्वविद्यालय/महाविद्यालय के रजिस्ट्रार / प्राचार्य से संपर्क का रजिस्ट्रेशन एंव अपडेशन की कार्यवाही करावे !
2 टिप्पणियाँ
usefull inforamation
जवाब देंहटाएंthanks
जवाब देंहटाएंThank you