जल्दी करो ये काम नही तो हो सकता है आप का आधार केंसल।

 



जल्दी करो ये काम नही तो हो सकता है आप का आधार केंसल

जी हाँ दोस्तो अगर आपने अभी तक आप का आधार एक भी बार अपडेट नही कराया है तो आप का आधार केंसल हो सकता है और आप को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में समस्या आ सकती है।

UIDAI की गाइड लाइन के अनुसार जिन निवासीयो ने अपना आधार आज से 10 वर्ष पहले बनाया था और इन 10 वर्षों में एक भी बार आधार में कुछ भी update नही कराया है तो उस व्यक्ति के आधार सत्यापन में समस्या आ सकती है और आधार केंसल भी हो सकता है ।

इस समस्या से बचने के लिये आप अपने आधार में आधार नामंकन केंद्र के माध्यम से ऑन लाइन दस्तावेज अपडेट करा सकते है जिस से आपका आधार एक्टिव बना रहे।

 शुल्क लगभग 25 से 50 रु तक हो सकता  है।

2011 में आधार नामंकन का कार्य शुरू हुआ था और अभी तक किसी ने अपना आधार अपडेट नही किया तो यह कार्य आज ही करे ।

जिन निवासियों के आधार को बने 10 वर्ष नही हुए है तो उनको अपने आधार में दस्तावेज अपडेट कराने की आवश्यकता नही है।

ऑफीशियल नोटिफिकेशन के लिये यहाँ click करे।

एक टिप्पणी भेजें

6 टिप्पणियाँ

Thank you